Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश प्रयागराज: प्रेमी से शादी करने पति के साथ थाने पहुंची महिला

प्रयागराज: प्रेमी से शादी करने पति के साथ थाने पहुंची महिला

0

प्रयागराज। करवाचौथ पर रविवार को घूरपुर थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद को लेकर पति के साथ घूरपुर थाने पहुंच गई। यहां महिला की जिद को देखते हुए पति ने उसको प्रेमी के साथ शादी की इजाजत दे दी। इसके बाद थाने के पास मंदिर में प्रेमी और महिला की शादी की तैयारी चल रही रही थी। इस बीच प्रेमी का पिता मौके पर पहुुंचा और उसे नाबालिग बताते हुए शादी रुकवा दी। थाने में एक बार पंचायत शुरू हुुई तो देर शाम तक चलती रही।

रविवार दोपहर बाद थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता अपने प्रेमी और पति के साथ घूरपुर थाने पहुंची। वह प्रेमी से शादी कराने की जिद करने लगी। पत्नी की जिद को देखते हुए पति ने भी उसकी बात पर सहमति जताई। सबकुछ जानने समझने के बाद पुलिस ने उन्हें मंदिर में जाकर शादी की स्वीकृति दे दी। उसने अपने बेटे को नाबालिग बताते हुए शादी रुकवा दी। घूरपुर थाने में पुलिसकर्मी देर रात तक युवती और उसके प्रेमी को समझाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन प्रेमी का पिता शादी कराने को तैयार नहीं हो रहा था।

थानाध्यक्ष घूरपुर केशव वर्मा ने कहा कि जो भी न्याय संगत होगा, उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here