Home Sports News सवा सौ करोड़ के बंगले में रहते हैं सहवाग

सवा सौ करोड़ के बंगले में रहते हैं सहवाग

0
Virender Sehwag

नई दिल्ली। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वीरेंद्र सहवाग आज एक आलीशान जिंदगी गुजारते हैं। क्रिकेट की पिच से संन्यास लेने के बाद सहवाग क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका में दिखते हैं। सहवाग मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। लेकिन उनका बचपन दिल्ली में गुजरा है।

दिल्ली के साउथ दिल्ली इलाके में 130 करोड़ रुपये का बंगला है। वह साउथ दिल्ली के हौज खास इलाके में रहते हैं। जहां उनका बंगला है, वहां जमीन की कीमत 30 हजार रुपये वर्ग मीटर है। नजफगढ़ के नवाब से पहचान रखने वाले सहवाग के घर में 12 बेडरूम हैं। वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हमेशा आमंत्रित भी करते रहते हैं। सहवाग ने अपने घर का नाम कृष्ण निवास रखा है। इसके अलावा उन्होंने घर में एक छोटा सा मंदिर भी बनावाया है, जहां वह परिवार के साथ भगवान की पूजा करते हैं।

इसके अलावा सहवाग के आलीशान घर में हरा भगा बगीचा है। जहां सहवाग फिटनेस के अलावा योगा भी करते हैं। इसके अलावा घर में एक छोटा सा ग्राउंड है, जहां पर वह अपने कुत्ते और परिवार के साथ मनोरंजन करते हैं। इसके अलावा सहवाग क्रिकेट और बैडमिंटन भी खेलते हैं।कृष्णा निवास में विशाल लिविंग रूम है, जहां पर बड़े समूह में लोग रह सकते हैं। कई बार उन्होंने इस घर में क्रिकेट जगत और मनोरंजन जगत की चर्चित हंस्तियों की मेजबानी की है।सहवाग की कुल संपत्ति 376 करोड़ रुपये है। उनके पास कई आलीशान गाड़ियों के अलावा बेशकीमती चीजें मौजूद हैं।

 

उन्हें समाज के हित के लिए मदद करना अच्छा लगता है।भारत के लिए 1999 में डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज ने 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 49.34 की औसत के साथ 8586 रन बनाए हैं। इसके अलावा 251 वनडे में उन्होंने 35.05 की औसत के साथ 8273 रन बनाए हैं। वहीं 19 टी-20 मैच में सलामी बल्लेबाज ने 21.88 की औसत के साथ 394 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 23 शतक के अलावा 32 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं वनडे में 15 शतक के अलावा सहवाग ने 38 अर्धशतक जमाए हैं। टी-20 में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here