शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में एक युवक को दबंगों ने पिटाई करने के दौरान मुंह पर यूरिन कर उसका वीडियो बना लिया था और वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। आरोप हैं की आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आए हैं और पीड़ित से रंजिश रखते थे उन्होंने उसी रंजिश के चलते युवक की पीट पीट कर सोमवार देर रात हत्या कर दी। युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया, परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है वहीं पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और वह आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
करीब एक साल पहले रितिक चर्चित पेशाब कांड में पीड़ित छात्रा की सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे हत्या कर दी गई। 13 नवंबर 2023 को पार्टी के दौरान मृतक रितिक और कुछ युवकों में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद युवकों ने मृतक ऋतिक के साथ मारपीट करते हुए उसके सर और मुंह पर पेशाब कर दिया था वही इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा कर आरोपियों को जेल भेज दिया था. वही एक आरोपी कोर्ट से जमानत पर छूटा हुआ है। वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की थी तभी से सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या की है।
बता दे, कि मृतक के पिता सोमवार को ड्यूटी पर गया हुआ था बेटा 3:00 के करीब घर से इंटरव्यू पर जाने की बात कह कर निकला था लेकिन घर नहीं लौटा न ही उसका फोन उठ रहा था वहीं करीब 2:00 बजे उसी के फोन से राहुल नाम के शख्स ने फोन किया कि मेडिकल के इमरजेंसी आ जाओ तुम्हारे बेटे की हालत खराब है जैसे हम वहां पहुंचे तो डॉक्टर ने बेटे को मृतक घोषित कर दिया। बेटे की बॉडी पूरी नीली पड़ी थी जिसे देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के पिता ने पेशाब कांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।