spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSमवाना पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे, बाइके बरामद

मवाना पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे, बाइके बरामद

-


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। लुट की घटनाएं करने वाले शातिर लुटेरे आखिरकार थाना पुलिस एवं एसओजी के हत्थे चढ़ गये। पुलिस टीम ने शातिर बदमाशों की घेराबंदी कर नगर क्षेत्र से लुटी गई तीन बाइक समेत तमंचे एवं चाकू संग गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सभी शातिर बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। सीओ आशीष शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए लूट की घटना का खुलासा कर दिया है।

 

दरअसल एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देशन में अपराधियों की घेराबंदी कर चलाएं जा रहे अभियान अंतर्गत थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में ग्रामीणों से लुटी गई अलग-अलग तीन बाइकों संग पांच बदमाशों को तमंचे एवं चाकू संग दबोच लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पकड़े गए लुटेरे ने अपना जुर्म कबूल कर पकड़े गए लुटेरे की निशानदेही पर तीन बाइक, मोबाइल एवं हजारों रुपए की नगदी बरामद कर ली है।

 

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कप्तान रोहित सजवाण के निर्देश पर सीओ आशीष शर्मा के नेतृत्व में बदमाशों की घेराबंदी कर अपराधियों पर लगाम कसने का अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भैंसा निवासी हरदीप शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, पप्पू पुत्र सुरेंद्र, पिंटू पुत्र ओमबीर की घेराबंदी कर लूटी गई रकम, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद कर ली है जबकि दो दिन पहले नासरपुर रजवाहे पर हुई लूट करने वाले बदमाशों में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर कर्मचंद निवासी बदमाश मलूक नागर पुत्र रवि नागर एवं अमन पुत्र भूपेंद्र को लूटी गई बाइक एवं तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लूट गिरोह का सरगना लुटेरा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर बिराना निवासी प्रिंस पुत्र अजय पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

 

सीओ आशीष शर्मा ने लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बदमाशों की निशानदेही से लुटी हुई बाइक, मोबाइल एवं हजारों रुपए की नगदी समेत तमंचे एवं चाकू बरामद किए हैं। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। सीओ आशीष शर्मा का कहना है कि अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts