– भीम आर्मी ने खरखौदा थाना क्षेत्र की घटना को लेकर जिलाधिकारी से की मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वाल्मीकि समाज के लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों का उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
बताया कि गांव खरखौदा के ही रहने वाले संजय उर्फ पप्पू त्यांगी और नीरज त्यागी पुत्रगण महेन्द्र त्यागी वाल्मीकि समाज के व्यक्ति धीरज वाल्मीकि से आएदिन अभद्रता करते हैं। अगर उनकी इस बात का विरोध किया जाता है, तो उनके साथ जाती सूचक शब्द कहकर मारपीट तक की जाती है। हाल ही में यह दबंग घर में जबरन घुस गए और गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर डाली। जबकि, इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुये जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। जिससे उन्हें गम्भीर चोंटे आयी थी।
उन्होंने कहा कि, इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आरोप है कि, इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि, पुलिस द्वारा कारवाई नहीं होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वह मुकदमा वापसी नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वहीं, पीड़ित पक्ष की फरियाद सुनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

