Home Bulandshahr अजीबोगरीब कारनामा: गाड़ी में खुद तमंचा रखकर निर्दोष को भेजा जेल, चार...

अजीबोगरीब कारनामा: गाड़ी में खुद तमंचा रखकर निर्दोष को भेजा जेल, चार पुलिस वाले निलंबित

0
  • सीसीटीवी कैमरे में खुली बुलंदशहर पुलिस की पोल।

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना
शिकारपुर कोतवाली पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने युवक की कार को रोककर एक अवैध तमंचा गाड़ी में रख दिया। फिर अवैध तमंचा रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस घिनौनी करतूत का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ। एक निर्दोष को अपराधी बनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि पुलिस ने बाइक सवार युवक से तमंचा लेकर कार में रख दिया। फिर पुलिस ने तमंचे को बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। यह पूरी वारदात मार्केट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्रा को पूरे मामले की जांच सौंप दी है।

 

एसपी क्राइम ने बताया कि प्रथमदृष्टया पुलिस आरोपी नजर आ रही है। जिसमें थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उधर अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजे गए युवक को बाइज्जत रिहा कराने के लिए भी पुलिस के आलाधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं।

 

चार पुलिस वाले निलंबित : इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए शिकारपुर कोतवाल सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जबकि दो होमगार्ड के खिलाफ कीभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।

इंस्पेक्टर राजेश चतुवेर्दी, चौकी इंचार्ज शुभम चौधरी, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है। वहीं होमगार्ड नूर हसन और भूपेंद्र कुमार दोनों की रिपोर्ट होमगार्ड कमांडेंट के पास भेजी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here