– पुलिस एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड, डीजी ट्रेनिंग ने ली सलामी
मुरादाबाद। यूपी पुलिस को 34 नए डिप्टी एसपी मिले हैं। मुरादाबाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस एकेडमी में शुक्रवार को डीजी पुलिस ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। पास आउट होने वाले सभी नए डिप्टी एसपी 7 जून को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।
2023 बैच के कुल 36 पास अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए पुलिस एकेडमी में भेजा गया था। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें साइबर अपराध रोकने के लिए दी गई खास ट्रेनिंग दी गई। पुलिसिंग की विभिन्न शाखाओं के बारे में इन्हें विस्तार से प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शुक्रवार को इनमें से 34 डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड हुई। बाकी बचे 2 डिप्टी एसपी विभिन्न कारणों से अपना प्रशिक्षण पूरा नहीं कर सके हैं।
मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस एकेडमी में इन डिप्टी एसपी को एक साल 25 दिन में पूरा प्रशिक्षण दिया गया। पास आउट होने वाले डिप्टी एसपी में 9 महिला और 25 पुरुष शामिल हैं। नई दिल्ली के गौरव उपाध्याय को सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट चुना गया। जबकि, महाराज गंज निवासी, आकांक्षा गौतम इनडोर और गाजियाबाद के अवनीश कुमार सिंह, आउट डोर टॉपर बने हैं।
डीजी पुलिस ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ने डिप्टी एसपी की परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पासिंग आउट परेड में शामिल नहीं हो सके इसलिए 7 जून को सभी डिप्टी एसपी लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।