– चांदपुर में दंपती गंभीर घायल, मेरठ से मुरादाबाद जा रहा था परिवार।
बिजनौर। चांदपुर में एक सड़क हादसे में 12 माह की बच्ची की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार मेरठ से मुरादाबाद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान अनन्या (लगभग 12 माह 10 दिन) के रूप में हुई है, जो नरेंद्र यादव निवासी ग्राम रसूलाबाद, अफजलगढ़ की पुत्री थी। नरेंद्र यादव मेरठ नगर निगम में कार्यरत हैं। वह अपनी पत्नी सोना यादव और बच्ची अनन्या के साथ मेरठ से हस्तिनापुर होते हुए मुरादाबाद जा रहे थे।
यह हादसा चांदपुर थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर मार्ग पर पांडव नगर चौकी क्षेत्र में हुआ। बताया गया है कि तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि दंपती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।
सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हुई है, जिसमें दंपती गंभीर घायल हैं और बच्ची की मृत्यु हो गई है। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

