– जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही थीं।
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव में गुरुवार देर रात एक हादसा हुआ। जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रही दो महिलाएं रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान एकारी गांव निवासी 40 वर्षीय शोभा देवी पत्नी रामभवन रैदास और 45 वर्षीय श्यामकली पत्नी स्वर्गीय अर्जुन पासवान के रूप में हुई है। शोभा देवी ग्राम पंचायत सदस्य थीं।

बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं शाम को चूल्हा जलाने के लिए जंगल से लकड़ी काटने गई थीं। एक बार लकड़ी घर पर रखने के बाद वे दोबारा लकड़ी लेने गईं। लौटते समय सिर पर लकड़ी लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गईं।
मृतका श्यामकली के पति अर्जुन पासवान भी रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और लगभग एक साल पहले ड्यूटी के दौरान उनकी भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। श्यामकली के तीन बेटे छत्रपाल (38), अजय (30), लवकुश (24) और एक बेटी सविता (35) हैं।
दूसरी मृतका शोभा देवी ग्राम पंचायत सदस्य थीं। उनके पति रामभवन रैदास फतेहपुर के वर्मा चौराहे पर फल का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। शोभा देवी के दो बेटे शिवम (19) और शुभम (16) हैं। सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह से ही दोनों मृतकों के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।

