Friday, April 25, 2025
HomeCRIME NEWSआसिफ भारती की हत्या करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

आसिफ भारती की हत्या करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

मेरठ: आसिफ भारती की हत्या करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

आरोपी हत्यारोपी
  • आसिफ भारती की हत्या करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार।

  • हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद।


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। गौ रक्षा दल के सदस्य आसिफ भारती की गोलियां बरसा कर हत्या करने वाले दो नामजद आरोपियों को ब्रह्मपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है।

 

दरअसल थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने आठ जुलाई को शाम पांच बजे भूमिया पुल से लिसाडी रोड पर कब्रिस्तान के सामने पुरानी रंजिश को लेकर आदिल पुत्र काले खाँ उर्फ कल्लू निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ व इसके साथियो द्वारा आसिफ भारती पुत्र शकील निवासी नीचा संददीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ की गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के संबंध में थाना ब्रहमपुरी पर काला बाबू आदि 07 लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त-आदिल पुत्र काले खाँ उर्फ कल्लू निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट और सुऐब पुत्र फारूख निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ को नूरनगर कट से गिरफ्तार किया गया, जिनसे कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतुस व 02 मैगजीन.32 बोर तथा एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर बरामद हुई। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

 

बरामदगी

 

1. एक पिस्टल .32 बोर (घटना में प्रयुक्त)

2. 04 जिन्दा कारतुस .32 बोर

3. 02 मैगजीन

4. मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पैलेन्डर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments