Home उत्तर प्रदेश Meerut MEERUT ACCIDENT NEWS: चाय पीनेे ढाबे पर रूके थे दोस्त, तभी मौत...

MEERUT ACCIDENT NEWS: चाय पीनेे ढाबे पर रूके थे दोस्त, तभी मौत ने मारा झपट्टा…

-बुद्धवार (2 अक्टूबर) सुबह मेरठ में सुखदेव ढाबे पर रोड की साइड खड़़े बात कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी। दोनों मृतक फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

0

शारदा रिपोर्टर, मेरठ- एनएच 58 पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार ने ढाबे पर खड़े युवकों को कुचल दिया।
कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे-58 पर सुखदेव ढाबे के सामने बुधवार अल सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी चालक कर लेकर मौके से फरार हो गया।

शोभापुर चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि फरीदाबाद निवासी विनोद कुमार(50) भाटिया पुत्र अशोक व बंगाली उपनाम (52 ) अपने तीन अन्य साथियों के साथ बुधवार सुबह कार से हरिद्वार जा रहे थे। इसी बीच वह शोभापुर गांव के पास बने सुखदेव ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए थे।

विनोद व बंगाली सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच दिल्ली की तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। कार के बोनट में फंसने से दोनों कई मीटर तक घिसटते हुए चले गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

आरोपी चालक कार लेकर मुजफ्फरनगर की तरफ फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोन कर परिजनों को मामले से अवगत कराया। जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ दौराला का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here