MEERUT ACCIDENT NEWS: चाय पीनेे ढाबे पर रूके थे दोस्त, तभी मौत ने मारा झपट्टा…
-बुद्धवार (2 अक्टूबर) सुबह मेरठ में सुखदेव ढाबे पर रोड की साइड खड़़े बात कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी। दोनों मृतक फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।