Home CRIME NEWS ब्याजखोरों के उत्पीड़न से परेशान सफाईकर्मी ने की आत्महत्या

ब्याजखोरों के उत्पीड़न से परेशान सफाईकर्मी ने की आत्महत्या

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। देहात क्षेत्र की सरधना तहसील में रहने वाले आउटसोर्सिंग सफाइकर्मी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है मृतक ने ब्याजखोरों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है।

सरधना के मोहल्ला खाकरोबान में रहने वाले नगर पालिका के सफाईकर्मी करण सिंह वाल्मिकी ने क्षेत्र के तीन लोगों से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। परिजनों के अनुसार जिन लोगों से करण ने पैसे लिये थे उन्हें कई बार ब्याज समेत पैसे दिये जा चुके थे लेकिन उनका तगाजा समाप्त नहीं हो रहा था। वह आए दिन करण को और ब्याज देने के लिए प्रताड़ित करते थे। इसी से परेशान होकर करण ने आत्मघाती कदम उठाया है। होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एसपी देहात के अनुसार अब परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मृतक की मां का डोली का कहना है एक दिन पहले ही करण उसे मिलने वाले मानदेय के पैसे निकालने बैंक गया था। जैसे ही वह बैंक से पैसे लेकर बाहर आया तो ब्याजखोरों ने उससे पैसे छीन लिये। इसके बाद से करण काफी आहत था और कई घंटे से गुमसुम था। कुछ समय बाद ही करण ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनो की तहरीर पर सरधना पुलिस ने छोटे, सुनील और बिट्टू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here