spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपश्चिमी यूपी में एनडीए करेगा सुपड़ा साफ: त्रिलोक त्यागी

पश्चिमी यूपी में एनडीए करेगा सुपड़ा साफ: त्रिलोक त्यागी

-

– रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ने रालोद कार्यालय पर की पत्रकारों से बात।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत के साथ जीत होगी। आगरा से लेकर सहारनपुर तक और गाजियाबाद से लेकर मुरादाबाद तक सारी सीटें एनडीए गठबंधन ही जीतेगा।

रालोद के कैंट स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में त्रिलोक त्यागी ने रालोद के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद ही रालोद ने एनडीए में जाने का मन बनाया था। यदि बड़े चौधरी साहब को भारत रत्न नहीं दिया जाता तो हम विचार करते कि आगे क्या करना है।

उन्होंने बागपत में रालोद नेत्री रेणू गौतम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय न बोलने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर कहा कि हमने उन्हें नहीं निकाला, बल्कि वह खुद ही पार्टी छोड़कर गई हैं। लेकिन यह भी सही है कि जब भाजपा वाले जयंत चौधरी की जयकार कर रहे हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयकार में रालोद कार्यकर्ताओं को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वैसी भी अब हम एनडीए गठबंधन में हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे सबसे बड़े नेता हैं।

पार्टी में शामिल होने वालों पर त्रिलोक त्यागी ने कहा कि रालोद एक परिवार की तरह है। कुछ लोग कभी कुछ दिन के लिए बाहर घूम आते हैं, लेकिन फिर वापस अपने घर ही आते हैं। उन्होंने बिजनौर से रालोद प्रत्याशी और मीरापुर विधायक चंदन चौहान को लेकर कहा कि वह भी कुछ दिन बाहर घूमकर आए थे। जबकि उनके दादा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह ने बनाया था और उनके पिता संजय चौहान को सांसद और विधायक चौ. अजीत सिंह ने बनाया था।

उन्होंने विनय प्रधान के रालोद में शामिल होने पर कहा कि वह भी कुछ दिन कांग्रेस में घूमकर आए हैं, जबकि उनके परिवार से रालोद और चौधरी चरण सिंह से लेकर चौ. अजित सिंह तक का पुराना नाता रहा है। हमारी पार्टी से ही उनके दादा प्रभुदयाल और रामदयाल विधायक रहे हैं।

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि रालोद अब अपने नाम पर नहीं बल्कि हर सीट पर एनडीए के नाम पर वोट मांग रही है। पूरी निष्ठा के साथ एक-एक प्रत्याशी के लिए रालोद कार्यकर्ता काम करेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, विनय प्रधान, नरेंद्र खजूरी, विनय मल्लापुर, पूर्व विधायक योगेंद्र जाटव आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts