Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएक अप्रैल से सफर होगा महंगा

एक अप्रैल से सफर होगा महंगा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 का बढ़ रहा है टोल।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। नेशनल हाईवे के साथ ही एक्सप्रेव पर चलना अब महंगा होने जा रहा है। शासन स्तर से टोल की दरें नये वित्तीय वर्ष में बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल दरें बढ़ जाएंगी।

सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 165 से बढ़कर 170 रुपये हो गया है। हल्के व्यावसायिक वाहन का एक तरफ का टोल 275 बस और ट्रक की नई टोल दर 580 रुपए की गई है। वहीं एनएच-9 के छिजारसी टोल पर अब 175 रुपये देने होंगे, जबकि हल्के व्यावसायिक वाहन को 280 रुपये और बस-ट्रक के 590 रुपये देने होंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल पर सभी श्रेणी के वाहनों पर टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है। यात्रियों को अब सफर के लिए पहले से अधिक टोल चुकाना होगा। एनएचआई ने टोल वृद्धि की अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक माल वाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन की टोल दरों में सबसे अधिक 590 रुपये की वृद्धि की गई।

इसके अलावा अन्य श्रेणी के वाहनों की टोल दरें भी बढ़ाई गई हैं। एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर कार और जीप का टोल अब पांच रुपये ज्यादा देना होगा। मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 170 रुपये होगा। अभी 165 रुपये टोल लिया जा रहा है। गाजियाबाद से मेरठ का टोल 75 रुपये होगा. अभी 70 रुपये टोल वसूला जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments