Monday, October 13, 2025
HomeHealth newsएयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल का दिया प्रशिक्षण

एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल का दिया प्रशिक्षण

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ पश्चिमी उत्तरप्रदेश का एक काफी पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है जो निरंतर ही छात्र हित व जन हित में कार्यरत है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं श्वसन रोग विभाग ने एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डाक्टर कारवी अग्रवाल ने टेक्नीशियंस, नर्सिंग स्टाफ को हवा से फैलने वाले संक्रमण की रोकथाम, संक्रमण नियंत्रण उपायों, डॉ उत्कर्ष खत्री ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के प्रभावी उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों एवं रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संक्रमण-मुक्त एवं सुरक्षित अस्पताल वातावरण स्थापित करना है। उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, चिकित्सालय के प्रमुख अध्यक्ष डॉ धीरज बालियान, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष व संक्रमण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष डॉ अमित गर्ग, जिÞला टीबी अधिकारी डॉ विपुल कुमार, अनु जॉर्ज, आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments