- फोरलेन हाईवे पर पर दो जगह देना होगा टोल शुल्क,
- कार के लिए 40 और बस के लिए देने होंगे 135 रुपये।
आधे-अधूरे मेरठ-पौड़ी हाईवे पर आज से शुरू हुआ टोल, पढ़िए खबर
मेरठ से नजीबाबाद तक हाईवे-119 का चौड़ीकरण कर चार लेन का किया जाना था। मेरठ से बहसूमा और बिजनौर से नजीबाबाद तक हाईवे के चौड़ीकरण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जबकि बहसूमा से बिजनौर तक चौड़ीकरण का कार्य अभी शुरू भी नहीं हो पाया है। यहां वन मंत्रालय की एनओसी में देरी की वजह से निर्माण अटका
RELATED ARTICLES