Friday, August 8, 2025
Homeदेशसलमान के साथ काम करने वालों को धमकी

सलमान के साथ काम करने वालों को धमकी

  • ‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी।

  • कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे कैप्स में फायरिंग।

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे कैप्स में एक बार फिर फायरिंग हुई है। अब तक इस कैफे में दो बार फायरिंग हुई है. साथ ही हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। अब गैंग ने खुद ही वो वजह सामने रख दी है जिसकी वजह से कपिल के कैफे को बार-बार टारगेट किया जा रहा है। इसके तार एक्टर सलमान खान से जुड़े हुए हैं।

कपिल शर्मा के कैफे में यह दूसरी बार फायरिंग हुई है। इसी के बाद अब कॉमेडियन को एक धमकी भरा आॅडियो भी मिला है। जो वायरल हो रहा हैं, जिसमें कहा गया है कि जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा। लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक धमकी भरा आॅडियो सामने आया है। जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि कपिल के कैफे में क्यों गोलियां चली है। आॅडियो में एक्टर सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया है कि सलमान को उद्घाटन पर बुलाया इसलिए फायरिंग की, जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा। कपिल शर्मा ने अपने नेक्स्टफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के उद्घाटन पर सलमान खान को गेस्ट के तौर पर बुलाया था। इसी के चलते कपिल पर यह अटैक किया गया है।

धमकी में कहा गया है कि अगली बार डायेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकार इनको चेतावनी नहीं देंगे अब सीधे सीने पर गोली चलेगी। साथ ही आगे कहा गया, मुंबई में सब को वार्निंग है, सभी कलाकारों प्रोड्यूसरों को। हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने तुम्हारी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया चाहे छोटा मोटा कलाकार हो, छोटा-मोटा डायरेक्टर हो हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हम मार देंगे। किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए हम उसको मार देंगे। अगर सालमन खान के साथ किसी ने काम किया तो खुद की मौत का जिम्मेदार वो खुद होगा।

नोट: शारदा एक्सप्रेस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments