मेरठ: माधवपुरम में चोरों ने बंद मकान को खंगाला, तलाश में जुटी पुलिस


शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर 3 में चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़कर मकान में रखी सेफ में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। परिवार अपने मकान के ताले लगाकर एक शादी समारोह में गया था।परिवार के लोग बुधवार दोपहर को घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों की तलाश शुरू कर दी।

माधवपुरम सेक्टर सेक्टर 3 का रहने वाला संदीप एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता है सोमवार को वह अपने परिवार के साथ अपनी साली की शादी में बुलंदशहर के स्याना गया हुआ था। बुधवार को जब संदीप परिवार के साथ अपने घर पहुंचा तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे।

संदीप ने बताया कि चोरों ने उसके घर में रखी दो सैफ अलमारी से करीब 20 हजार रूपए की नौकरी और 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवराज चोरी कर लिए। संदीप ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से तहरीर लेने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *