Home न्यूज़ भक्तों के कष्ट दूर करती है माता कमला सिद्धिदात्री

भक्तों के कष्ट दूर करती है माता कमला सिद्धिदात्री

0
भक्तों के कष्ट दूर करती है माता कमला सिद्धिदात्री

शारदा रिपोर्टर मेरठ। साकेत स्थित सुशीला जसवंत राय अस्पताल के पास स्थित बगलामुखी मंदिर में दस महा विद्या बगलामुखी मंदिर में प्रतिष्ठित है महालक्ष्मी कमला।

आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में दसवीं महा विद्या श्री श्री यंत्र अभिमंत्रित स्वरूप में जहा मां पार्वती के दस स्वरूप दस महा विद्या माता धूमावती, काली, तारा भव सागर से तारने वाली,राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी, राज राजपा माता छिन्मस्तिका, ब्रज की अधिष्ठात्री देवी मां चामुण्डा कात्यानी दैवी वेंकटेश तिरुपति बालाजी माफ देवी श्रीदेवी संघ सुरभि गोमाता पंच मुखी श्री हनुमान ज्ञान गुन सागर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

उच्छिष्ट गणेश अष्ट स्वरूप में सिद्धि विनायक विग्रह किसी भी तरह के कर्ज से निवारण हेतु स्वयं भू ओंकारेश्वर नर्मदेश्वर शिवलिंग भगवा शिव पद्मासन में और माता पार्वती पुत्र गणेश कार्तिकेय अति प्राचीन विग्रह नंदी महाराज जिनके पूछ में पुत्र विराजमान ने जो संतान देने में सक्षम है इसी क्रम में भय हारने वाले भैरव दंडाधिकारी शनि महाराज कलयुग के महान देव तीन बाण धारी हारे के सहारे मोर मुकुट वाले श्री खाटू श्याम जी महाराज के अनुपम दर्शन भी प्राप्त होते हैं।

इस मंदिर के प्रागंण में प्रतिदिन हवन अनुष्ठान काम रूप कामाख्या स्वरुप योनि कुण्ड की महिमा अपरम्पार होती है, कड़वा हवन मीठा हवन तांत्रिक पद्धति शाबर मंत्र नीम, गूलर, आम, बिल्व पत्र की समिधा हवन सामग्री की शुद्धता जड़ी बूटियां की उपस्थिति आपके कार्य का आशीर्वाद प्राप्त करती है, दूर दूर से लोग मुकदमे में विजय तंत्र बाधा से मुक्ति हर कार्य में सफलता संपूर्णता के निवेदन कर आते हैं मां बगलामुखी धूमावती के निमित्त और यह हवन मेरठ के अलावा कावड़ा हिमाचल नलखेड़ा मध्य प्रदेश में ही होता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here