Home न्यूज़ बाराती बनकर पहुंचे और बैग उड़ाकर ले गए

बाराती बनकर पहुंचे और बैग उड़ाकर ले गए

0
बाराती बनकर पहुंचे और बैग उड़ाकर ले गए

– नौचंदी थाना क्षेत्र के रंगोली मंडप में गुरूवार रात हुई घटना


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– नौचंदी थाना क्षेत्र में एक शादी में बाराती बनकर पहुंचे दो चोरों ने नकदी और ज्वेलरी से भरा बैग चोरी कर लिया। चोर बैग लेकर आराम से घूमता हुआ मंडप से चला गया। जब बैग नहीं मिला तो हाहाकार मच गया। घंटों बाद मंडप के सीसीटीवी चेक करने पर बैग चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद लड़की के पिता ने दोनों युवकों को पहचानने का दावा करते हुए उनके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

फूलबाग कॉलोनी के रहने वाले राजू कश्यप की बेटी की शादी का प्रोग्राम नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित रंगोली मंडप में था। बाराती खाने में लगे थे। पिता-बेटी की विदाई की तैयारी में जुटा हुआ था। तभी दो युवक बाराती बनकर मंडप में पहुंचे, दोनों ने पहले खाना खाया और मंडप में घूम कर जायजा लिया। उसके बाद एक युवक बाहर चला गया जबकि दूसरा युवक मौका पाकर लड़की के पिता राजू कश्यप का बैग उठाकर आराम से घूमता हुआ फरार हो गया। बैग में दो लाख 70 हजार रुपए और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित कन्यादान में मिले लिफाफे बताए जा रहे हैं।

जब लड़की के पिता राजू कश्यप ने विदाई के समय पैसे देने के लिए बैग तलाश किया तो बैग नहीं मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया। काफी देर बाद मंडप में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिसमें एक चोर बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया उसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया वहीं राजू कश्यप ने पड़ोस के ही रहने वाले मन्नू सहित एक अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस को उनका फोटो भी उपलब्ध कराए हैं। एक फोटो में बैग ले जाने वाला आरोपी हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here