ढांचे में तब्दील हो गए करोड़ों की लागत से बने यात्री शेड
महानगर में सिटी बस सेवा समेत दूसरी रोड ट्रांसपोर्ट सेवा का प्रयोग करने वाले यात्रियों के लिए बसों का इंतजार करने के लिए इन यात्री शेडों का निर्माण कराया गया था। सिस्टम का यह जितना अच्छा प्रयास और पहल थी, उससे ज्यादा इसकी दुर्दशा अफसरों की लापरवाही के चलते करा दी गयी। हालत इतने बदतर हो गए हैं कि इन यात्री शेडस की कोई सुध तक लेने वाला नहीं। तमाम यात्री शेड या तो खोखो में तब्दील कर दिए गए हैं या फिर उनका हुलिया ही बिगाड़ कर रख दिया गया है।
कुर्सी कर दी गयी गायब
अफसरों ने नहीं ली सुध
पान-बीड़ी के खोखोें में तब्दील
स्मैकियों का ठिकाना
अच्छी खासी योजना को लगा दिया पलीता
RELATED ARTICLES