Wednesday, July 2, 2025
HomeCRIME NEWSकुल्हाड़ी से काट कर युवक की हत्या से हड़कंप, परिवार में मचा...

कुल्हाड़ी से काट कर युवक की हत्या से हड़कंप, परिवार में मचा कोहराम

  • 35 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या,
  • थाना लोहियानगर के फतेहलल्लापुर का मामला

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक लोहियानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से अपने उधर के रुपए लेने के लिए रविवार को निकला था। सोमवार सुबह तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी को चिंता हुई जिसके बाद मृतक की पत्नी मृतक के जीजा को लेकर आरोपी के घर पहुंच गई, लेकिन आरोपी के घर पर ताला लगा देखकर उन्हें अनहोने की आशंका हुई तभी जानकारी मिली कि एक युवक का शव बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के बराबर में मौजूद प्लाट में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जबकि शव के पास खून से सनी कुल्हाड़ी और दराती भी पड़ी थी। शव को देखकर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोहराब गेट का रहने वाला 35 वर्षीय शाहिद अपनी पत्नी नाजो और एक वर्ष की बेटी के साथ ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंजुम पैलेस के निकट मौजूद एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर पुताई का कार्य करता था।

शाहिद रविवार रात 8:00 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित नूर गार्डन के रहने वाले मोबिन से अपने उधार दिए रुपए लेने के लिए घर से निकला था। जब शाहिद रात 11:00 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी नाजो ने शहीद को फोन कर घर आने की बात कही जिसके बाद शाहिद ने जल्द घर पहुंचने की बात कहते हुए फोन काट दिया, उसके बाद भी शाहिद के घर में न पहुंचने पर पत्नी उसे फोन मिलाते रही लेकिन शाहिद का फोन नहीं उठा सोमवार सुबह मृतक की पत्नी मृतक शाहिद के जीजा इरफान के पास पहुंची और उसे पूरे मामले की जानकारी देने के बाद इरफान के साथ नूर गार्डन स्थित मोबिन के मकान के लिए रवाना हो गई। लेकिन मोबिन के मकान पर ताला लगा देखकर मृतक की पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई।

तभी इरफान ने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर चलाने वाले मोबीन के बारे में जानकारी लेने के लिए बिल्डिंग मटेरियल के मालिक सलीम को फोन कर उसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए लेकिन सलीम ने बताया कि उसके प्लॉट में किसी की हत्या कर फेंक दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही इरफान शाहिद की पत्नी को लेकर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर पहुंच गया और वहां पड़े शव को देखकर चीख पुकार मचाने लगी, क्योंकि मृतक कोई और नहीं शाहिद था, शव के पास खून से सनी एक कुल्हाड़ी और एक दराती पड़ी हुई थी।

आरोपी ने कुल्हाड़ी से मृतक की गर्दन काटकर उसकी हत्या की थी। जबकि मृतक की आंखें भी कुछ बाहर निकली हुई प्रतीत हो रही थी। सूचना पाकर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या का कारण लेनदेन मानकर चल रही है।

वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि निर्मम हत्या पैसे का लेनदेन नहीं हो सकती आसपास के लोग अन्य आशंकाएं भी जता रहे हैं।

लोहिया नगर थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments