spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमखदुमपुर मेले में सजने लगी है तंबू की नगरी

मखदुमपुर मेले में सजने लगी है तंबू की नगरी

-

  • अपने पूर्वजों के दीपदान करने के लिए आते हैं श्रद्धालु।

हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन एक नवंबर को होगा। मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है। वही अधिकारियों का कहना है मेले से पूर्व ही तैयारियां पूरी कर ली जाएगी जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अधिकारियों ने इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। जिला पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र के मखदूमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाता है।

 

 

इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेले का बजट 73 लाख रुपये रखा गया है। गंगा घाट पर आयोजित पांच दिवसीय मेले में लाखों श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान और पिंडदान करते हैं और माना जाता हैं वहीं रहकर पांच दिनों तक गंगा किनारे पर रहकर पूजा-अर्चना करते हैं।

मेले से पहले ही रेती में सजने लगी है तंबू की नगरी में पांच नवंबर को मुख्य स्नान के बाद गंगा मेले का समापन होगा।

 

 

मेले में दुकान लगने का सिलसिला लगातार चल रहा है दुकानदार अपनी-अपनी जगह जाकर चिन्हित कर रहे हैं। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू होगा। बैरिकेटिंग के मुख्य व्यवस्था और इसके साथ गोता खरो की विशेष टीम लगाई गई है। मेला परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। वहीं, अवैध खनन भी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए वन विभाग व खनन अधिकारी को तैनात किया जाएगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts