100 से घटकर 25 रह गईं छात्राएं,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कस्तूरबा गांधी स्कूल भूनी में तीन छात्राओं के भागने की घटना के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। स्कूल में पहले 100 बालिकाएं थीं, जो अब घटकर मात्र 25 रह गई हैं।
नई वार्डन पूनम शर्मा ने बताया कि स्कूल में नए सिरे से शुरूआत की जा रही है। छात्राओं को वापस बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं और गार्ड भी बदल दिया गया है।
हालांकि, अभिभावकों का कहना है कि वे अपनी बच्चियों को इस स्कूल में नहीं भेजेंगे। कई अभिभावकों ने तो पहले से कराया गया एडमिशन भी रद्द करवा दिया है। उनका कहना है कि जब तीन छात्राएं भाग सकती हैं, तो कल को उनकी बच्चियां भी जा सकती हैं।
स्कूल प्रशासन ने वार्डन और टीचर को नौकरी से निकालने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आया है। अभिभावकों का कहना है कि जब तक हालात पूरी तरह नहीं सुधरेंगे, वे अपनी बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे। स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभिभावकों में गहरी चिंता बनी हुई है।