spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutप्रधानाध्यापक ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, कान का पर्दा...

प्रधानाध्यापक ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटा, कान का पर्दा फटा

-

  • पीड़ित छात्र के पिता का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,
  • प्रधानाध्यापक ने पिता पर लगाया र्दुव्यवहार का आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव भावनपुर में 9वीं कक्षा के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया। अनुपमा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को टीचर ने स्कूल में कमरा बंद करके पीटा है। पीड़ित छात्र के घरवाले अब पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य ने बेटे को इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया है।

परिजनों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने दो अन्य टीचर के साथ मिलकर बच्चे को कमरे में बंद करके पीटा था। परिजनों ने कहा कि पहले भी इस स्कूल पर केस चल रहा है। दिन-प्रतिदिन स्कूल में किसी न किसी छात्र के साथ तबीयत बिगड़ती रहती है। पिता का कहना है कि बुखार आने के कारण छात्र होमवर्क पूरा नहीं कर पाया था।

परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चा छह दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण स्कूल से छुट्टी लेकर घर आया था। बुखार होने के कारण वो होमवर्क नहीं कर पाया। जब छह दिन बाद स्कूल गया तो होमवर्क न होने पर प्रधानाचार्य ने कमरा बंद करके पीट दिया। इससे लड़के के कान का पर्दा फट गया। वो बीमार हो गया। उसको हमने मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कहा कि कान का पर्दा फट गया है। बच्चे को सुनने में दिक्कत हो रही है।

पीड़ित परिजन ने बताया कि पुलिस को टीचर के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही। परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अन्य दो टीचरों के खिलाफ शिकायत की है।

वहीं वहीं, प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्र के पिता ने उनसे गालीगलौज की है। इस संबंध में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी से मिलकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बेटे की पिटाई से नाराज पिता ने प्रधानाचार्य को कॉल कर गालीगलौज की। इसका आॅडियो वायरल हो गया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts