Home Meerut 20 करोड़ के नुकसान का कल एसएसपी को देंगे हिसाब, लगातार हो...

20 करोड़ के नुकसान का कल एसएसपी को देंगे हिसाब, लगातार हो रही घटनाओं से सराफा व्यापारियों में आक्रोश

0
  • शहर के सराफा कारोबारियों में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर बना हुआ है आक्रोश।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सराफा कारोबारी अब लगातार हो रहे नुकसान पर आक्रोशित हो गए हैं। बुधवार को जहां एसपी सिटी के साथ बैठक में जमकर नाराजगी जताई, वहीं अब शुक्रवार को सराफा कारोबारी इस मामले में एसएसपी से मुलाकात कर 20 करोड़ रुपये के नुकसान का हिसाब देंगे।

बुधवार को महादेव मंदिर में सराफा कारोबारियों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की मौजूदगी में बैठक की। जिसमें सराफ अर्चित जैन ने अपने साथ गत वर्ष घटित हुई घटना को विस्तार से बताया कि किस प्रकार उनके कर्मचारियों ने दो किलो सोने की लूट कुछ बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। वारदात को 16 माह हो चुके हैं, लेकिन आज तक पूरी घटना का खुलासा नहीं हुआ। बहुत कम माल बरामद हुआ और सारे आरोपी भी नहीं पकड़े गए। कारोबारियों के बार-बार कहने के बाद भी इस संबंध में पुलिस ने कोई भी रिपोर्ट जांच अधिकारी के खिलाफ दर्ज नहीं की और न हीं उनसे कोई माल की बरामदगी की गई।

महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि इन सभी मामलों में 20 करोड़ रुपये का सोना व्यापारियों का गया है, जो बरामद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्चित जैन के केस में शातिर अपराधियों का हाथ है। इससे उनकी जान को खतरा है, इनको तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। बैठक में तय हुआ कि शुक्रवार को सराफा कारोबारी अपना कारोबार बंद कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग रखेंगे। एसपी सिटी ने कहा कि हर्षित जैन के केस में जो बदमाश अभी तक फरार हैं, उनको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उनका केस की जांच भी ट्रांसफर कर दी गई है।

 

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और संचालन मंत्री संदीप अग्रवाल ने किया। संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, राकेश जैन आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here