- शहर के सराफा कारोबारियों में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर बना हुआ है आक्रोश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सराफा कारोबारी अब लगातार हो रहे नुकसान पर आक्रोशित हो गए हैं। बुधवार को जहां एसपी सिटी के साथ बैठक में जमकर नाराजगी जताई, वहीं अब शुक्रवार को सराफा कारोबारी इस मामले में एसएसपी से मुलाकात कर 20 करोड़ रुपये के नुकसान का हिसाब देंगे।
बुधवार को महादेव मंदिर में सराफा कारोबारियों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की मौजूदगी में बैठक की। जिसमें सराफ अर्चित जैन ने अपने साथ गत वर्ष घटित हुई घटना को विस्तार से बताया कि किस प्रकार उनके कर्मचारियों ने दो किलो सोने की लूट कुछ बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। वारदात को 16 माह हो चुके हैं, लेकिन आज तक पूरी घटना का खुलासा नहीं हुआ। बहुत कम माल बरामद हुआ और सारे आरोपी भी नहीं पकड़े गए। कारोबारियों के बार-बार कहने के बाद भी इस संबंध में पुलिस ने कोई भी रिपोर्ट जांच अधिकारी के खिलाफ दर्ज नहीं की और न हीं उनसे कोई माल की बरामदगी की गई।
महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि इन सभी मामलों में 20 करोड़ रुपये का सोना व्यापारियों का गया है, जो बरामद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्चित जैन के केस में शातिर अपराधियों का हाथ है। इससे उनकी जान को खतरा है, इनको तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। बैठक में तय हुआ कि शुक्रवार को सराफा कारोबारी अपना कारोबार बंद कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग रखेंगे। एसपी सिटी ने कहा कि हर्षित जैन के केस में जो बदमाश अभी तक फरार हैं, उनको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उनका केस की जांच भी ट्रांसफर कर दी गई है।