स्कूल की छात्राओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मेरठ एसएसपी को बांधी राखी,
छात्रों को एसएसपी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहन भाई के अटूट प्रेम पवित्र रक्षाबंधन के त्योहार पर स्कूलों की छात्राओं ने मेरठ एसएसपी आफिस पहुंचकर एसएसपी को राखी बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी। एसएसपी ने भी उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को स्कूलों की दर्जनों छात्रा एसएसपी आफिस पहुची, छात्राओं ने भाई बहन के अटूट प्रेम के पवित्र रक्षाबंधन के त्योहार पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को बांधी राखी बांधी। छात्राओं ने कहा कि पहले उन्हें स्कूल जाते समय डर लगता था जिसके कारण बहुत सी छात्राएं पढ़ाई छोड़कर अपने घरों में कैद हो चुकी हैं। लेकिन अब मेरठ पुलिस ने छेड़छाड़, स्नैचिंग और मनचलों का डर समाप्त कर दिया है। अब खाकी के साए में उन्हें स्कूल जाने के दौरान डर नहीं लगता।
छात्राओं ने कहा सुरक्षा का बंधन भाई की कलाई के लिए बहनों का संकल्प है। उन्होंने एसएसपी को राखी बांधी है। एसएसपी उनके भाई हैं और उन्हें हर संभव सुरक्षा देंगे। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने भी छात्राओं को हर संभव सुरक्षा देने का आश्वासन किया है।
एसएसपी ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर मेरठ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बहनों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित पूरे जिले में रक्षाबंधन पर पुलिस कर्मचारी और अधिकारी नजर रखेंगे और बहनों के साथ किसी भी प्रकार का क्राइम करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा।