- भारी पुलिस फोर्स के साथ गुरूवार सुबह पहुंची टीम, पहले ही जारी थे नोटिस।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कैंट बोर्ड की टीम ने गुरुवार को रंजीतपुरी में दो अवैध निमार्णों को सील कर दिया। पूर्व में भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवैध निर्माण जारी रहने पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से कैंट क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस फोर्स की भी मांग की गई।

कैंट बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी इन दोनों अवैध निर्माण को लेकर भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन नोटिस के बावजूद इन लोगों ने अवैध निर्माण करना जारी रखा। जिसकी लगातार शिकायत कैंट बोर्ड में आ रही थी।

सीईओ जाकिर हुसैन ने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई पहले से प्रस्तावित थी। इसके लिए जिला प्रशासन से फोर्स भी मांगी गई थी। गुरूवार को फोर्स मिलने के बाद प्रशासनिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कैंट बोर्ड ने सीलिंग की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि यदि सीलिंग के बाद भी निर्माण होना पाया जाता है, तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई तय की जाएगी।


