Tuesday, June 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutटेस्ट सीरीज के मैनेजर युद्धवीर सिंह इंग्लैंड रवाना

टेस्ट सीरीज के मैनेजर युद्धवीर सिंह इंग्लैंड रवाना

शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम मैनेजर डॉ युद्धवीर सिंह आज इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। यह सीरीज 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। इस अवसर पर संपूर्ण मेरठ कॉलेज परिवार ने अपने प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह का स्वागत किया और उनको अपनी शुभकामनाएं दीं।

संपूर्ण शिक्षक समाज ने यह अपेक्षा की कि डॉ युद्धवीर सिंह के कुशल प्रबंधन में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में अपनी सफलता का झंडा निश्चित रूप से फहराएगी। न केवल मेरठ बल्कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है कि इस श्रृंखला में इंडिया क्रिकेट टीम के मैनेजर प्रो युद्धवीर सिंह होंगे।

प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने क्रिकेट के खेल के लिए अपना पूरा जीवन लगाया है। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड दौरे के मैनेजर का दायित्व जो बीसीसीआई ने दिया है, वह भी पूरे मेरठ के लिए गर्व का विषय है। अपने संदेश में मेरठ कॉलेज के प्रबंधन तंत्र के अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल एवं मंत्री विवेक कुमार गर्ग ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो कपिल सीवॉच, प्रो पूरन सिंह, प्रो सीमा पवार, प्रो सतीश सिंह, प्रो अर्चना सिंह, प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज एवं डॉ अतुल यादव ने विशेष योगदान दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments