Home Delhi News स्वाति मालीवाल केस: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन

स्वाति मालीवाल केस: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन

0

नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ‘चूड़ियां’ दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के विरोध में प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया। बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम से इस्तीफे की मांग की है। इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की है।

 

 

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है, “दिल्ली के सीएम को बयान देना चाहिए। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. स्वाति मालीवाल को इंसाफ मिलनी चाहिए।”

 

 

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के एक अन्य कार्यकर्ता का आम आदमी पार्टी वाले आरोप लगाते हैं कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं, लेकिन आप नेताओं ने जो स्वाति मालीवाल के खिलाफ जो आपराध किया है, वो क्या है? दरअसल, 13 मई 2024 को आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। अपने बयान में उन्होंने विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाए हैं। सांसद मालीवाल के बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इसके अलावा, बीती रात स्वाती मालीवाल का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल चेकअप भी कराया गया। उनका मेडिकल चेकअप तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here