Saturday, July 12, 2025
HomeTrendingAir pollution: बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, हरियाणा-पंजाब सबकी लगाई क्लास

Air pollution: बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, हरियाणा-पंजाब सबकी लगाई क्लास

  • वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा-पंजाब सबकी लगाई क्लास।

Air pollution: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार द्वारा पराली जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर कड़ी आपत्ति जताई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ये सरकारें वाकई कानून लागू करने में दिलचस्पी रखती हैं तो कम से कम एक मुकदमा तो होना ही चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से कहा कि करीब 1080 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई, लेकिन आपने सिर्फ 473 लोगों से मामूली जुर्माना वसूला है। आप 600 या उससे ज्यादा लोगों को छोड़ रहे हैं। हम आपको साफ-साफ बता दें कि आप उल्लंघनकर्ताओं को यह संकेत दे रहे हैं कि उनके खिलाफ कुछ नहीं किया जाएगा। यह पिछले तीन सालों से हो रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने CAQM को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उसने पराली जलाने से रोकने में नाकाम अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई करने की बजाय उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments