Home Accident News MEERUT ACCIDENT: हाईवे पर तेज रफ्तार कार का कहर, मौत

MEERUT ACCIDENT: हाईवे पर तेज रफ्तार कार का कहर, मौत

0

मेरठ – दौराला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून हाईवे पर मौजूद गांव वलीदपुर के पास सड़क पार कर रहे एक ट्रक चालक को दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चालक को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ट्रक चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

घटना दिल्ली देहरादून हाईवे की है दौराला थाना क्षेत्र के गांव वलीदपुर के पास एक ट्रक चालक सड़क के किनारे अपने ट्रक को खड़ाकर सड़क पार कर रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक चालक को टक्कर मारते हुए को कुचल दिया। जिसे पुलिस की मदद से टोल की एंबुलेंस को बुलाकर दौराला स्थित सीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया।

टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से उसकी तलाश कर ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here