– देहरादून से लखनऊ जाते समय हुआ पथराव, तेज आवाज से डरे यात्री।
रामपुर। देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। घटना रामपुर और बरेली के बीच नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास हुई। पथराव से ट्रेन के सी-3 कोच का शीशा टूट गया। यात्री तेज आवाज से घबरा गए।
बरेली रेलवे सुरक्षा बल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। घटना रात 7:00 बजे की है। यात्रियों ने बरेली स्टेशन पर रेलवे को घटना की जानकारी दी। यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टूटे शीशे की फोटो भी साझा की।
रामपुर और बरेली की आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। टीमों ने ट्रैक पर कांबिंग और पेट्रोलिंग की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है। जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, ट्रैक के पास से कुछ युवक और एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति मिला। मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति से पूछताछ की गई। उसे ट्रेन में बैठाकर लखनऊ भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।