spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingStock Market Holiday: लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने...

Stock Market Holiday: लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्‍या है इतनी लंबी छुट्टी की वजह

-

  • शेयर बाजार में बकरीद की छुट्टी।

Stock Market Holiday: शेयर बाजार में इस बार लगातार तीन दिनों की छुट्टी पड़ रही है। बता दें शनिवार और रविवार के बाद बीएसई और एनएसई पर सोमवार को भी कारोबार नहीं होगा। 17 जून को घरेलू शेयर बाजार बकरीद की छुट्टी के चलते बंद रहने वाले हैं।

शेयर बाजार के लिए यह वीकेंड सामान्य से लंबा साबित होने वाला है। भारतीय शेयर बाजार अमूमन वीकेंड पर लगातार दो दिनों के लिए बंद रहते हैं, लेकिन इस बार लगातार तीन दिन बाजार में छुट्टी रहने वाली है।

BSE और NSE जैसे प्रमुख शेयर बाजार 15 जून को शनिवार और 16 जून को रविवार के चलते बंद हैं। उसके बाद सोमवार यानि 17 जून को घरेलू शेयर बाजार बकरीद की छुट्टी के चलते बंद रहने वाले हैं। इस तरह शेयर बाजारों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी होने वाली है। अगले सप्ताह 5 दिनों के बजाय सिर्फ 4 दिन ही बाजार में कारोबार होने वाला है।

BSE पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बकरीद के मौके पर शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहने वाला है। NSE पर भी सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा। दोनों प्रमुख बाजार BSE और NSE मंगलवार से सामान्य कारोबार के लिए खुलेंगे।

सोमवार को BSE और NSE जैसे स्टॉक एक्सचेंज के अलावा मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज पर भी कारोबार प्रभावित होगा। MCX पर दी गई जानकारी के अनुसार, बकरीद के मौके पर सोमवार को पहले सेशन का कारोबार बंद रहेगा। हालांकि शाम 5 बजे से एमसीएक्स पर दूसरे सेशन का कारोबार होगा। 17 जून को ट्रेड सेटलमेंट भी बंद रहेगा।

शेयर बाजार में बीते कुछ महीने के दौरान छुट्टियों की भरमार रही है। मार्च महीने में बाजार में तीन लॉन्ग वीकेंड देखने को मिले थे। वहीं चुनाव के चलते भी बाजार में एक दिन की छुट्टी रही थी। इस पूरे साल के दौरान शनिवार और रविवार को छोड़कर शेयर बाजार में कुल 14 दिनों की छुट्टी है, जो पिछले साल की तुलना में एक कम है। साल 2023 में शेयर बाजार में वीकेंड के अलावा 15 दिनों की छुट्टी रही थी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts