Home Trending Stock Market: शेयर बाजार की ऐतिहासिक शुरुआत, निफ्टी 24200 के ऊपर, सेंसेक्स...

Stock Market: शेयर बाजार की ऐतिहासिक शुरुआत, निफ्टी 24200 के ऊपर, सेंसेक्स 79,840 पर खुला

0
Stock Market

Stock Market: शेयर बाजार में लगातार रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। आज निफ्टी ने 24200 का उच्च स्तर पार कर नया ऐतिहासिक ऊंचा लेवल बनाया है।

शेयर बाजार की नए ऐतिहासिक शिखर पर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है। बीएसई का सेंसेक्स 364.18 अंक या 0.46 फीसदी की ऊंचाई के साथ 79,840.37 के लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 86.80 अंक 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,228.75 के लेवल पर है।

BSE का मार्केट कैप आज 443.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। अमेरिकी डॉलर में देखें तो बीएस पर लिस्टेड स्टॉक्स का कुल मार्केट कैप 5.31 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। बीएसई पर 3346 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 2033 शेयर उछाल पर बने हुए हैं। 1235 शेयरों में गिरावट है और 99 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है। 161 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 53 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है।

SENSEX के 30 में से 13 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 17 शेयरों में गिरावट देखी गई है। पावरग्रिड सबसे ऊपर है और 0.91 फीसदी चढ़ा है। इंफोसिस 0.88 फीसदी, टीसीएस 0.63 फीसदी, एचसीएल टेक 0.61 फीसदी, भारती एयरटेल 0.44 फीसदी और एलएंडटी 0.38 फीसदी की तेजी पर है. गिरने वाले स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक 1.94 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.83 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.39 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.28 फीसदी की गिरावट पर है।

NIFTY के 50 में से 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 31 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी 2.14 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुआ है. कोल इंडिया 1.89 फीसदी, विप्रो 1.23 फीसदी, पावरग्रिड 1.12 फीसदी और इंफोसिस 1.08 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहा है. गिरने वाले स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक 2.14 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 1.89 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.85 फीसदी, एसबीआई लाइफ 1.84 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.77 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

बैंक निफ्टी ने आज 52,828 का हाई लेवल बनाया है। हालांकि बैंक निफ्टी के 12 में से 3 शेयरों में ही इस समय बढ़त देखी जा रही है जबकि 9 शेयरों में गिरावट आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here