सीतापुर। जेल में बंद सपा नेता आजम खां को आज गवाह को धमकाने के मामले में होने वाली पेशी को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर ले जाया गया। सपा नेता आजम खां की कोर्ट में पेशी होनी है।
आजम खां की सुरक्षा में एक एसडीएम एक सीओ सहित भारी पुलिस बल भेजा गया है। डूंगरपुर में 17 अगस्त 2022 को हुए एक मामले को लेकर नन्हे ने सपा नेता आजम खां सहित 6 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद नन्हे ने आजम खां पर धमकाने का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर आज आजम खां को कोर्ट ने तलब किया है।