मेरठ– ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक आरोपी ने मकान का बैनामा कराने के बाद बिना रुपए दिए मकान पर कब्जा कर लिया। तीन माह की गर्भवती मकान मालकिन ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके पेट में लाट मार दी। जिसके चलते उसका बच्चा मिसकैरेज हो गया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखवाया लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
अंजुम पैलेस की रहने वाली आसमा पत्नि शराफत ने शनिवार (19 अक्टूबर) को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसके पति का जुनैद व जावेद पुत्रगण जाबिर से मकान का विवाद चल रहा है। जिसके चलते जुनैद बार-बार फोन पर धमकी देता था कि मेरे खिलाफ तुमने कुछ कार्रवाई की तो मैं तुम्हे झूठे मुकदमें फंसा दूंगा।