Wednesday, June 25, 2025
HomeTrendingकोरोना से अब तक 4866 संक्रमित

कोरोना से अब तक 4866 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। कर्नाटक में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इसी के बाद कर्नाटक में कोविड से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है। कर्नाटक के दावणगेरे में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। सामने आया कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था। इसी के साथ वो बाकी और बीमारियों से भी पीड़ित था। व्यक्ति के निधन से गुरुवार तक कर्नाटक में कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की संख्या 7 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 31 मई को दावणगेरे के सरकारी अस्पताल में व्यक्ति की मृत्यु हो गई। कर्नाटक में गुरुवार को कुल संक्रमित मामले 65 थे, जिससे जनवरी से अब तक सामने आए कुल मामले 796 हो गए हैं। वहीं, पूरे देश की बात करें तो देश में फिलहाल 4866 एक्टिव केस हैं। वहीं, 3960 लोग डिसचार्ज हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 562 हो गई है। वहीं, अब तक कोविड से दिल्ली में 2 और महाराष्ट्र में 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments