नई दिल्ली। नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा घटनाक्रम हुआ है। अदालत के अब आदेश के मुताबिक 3 अगस्त को सिंगल शिफ्ट में नीट पीजी 2025 की परीक्षा आयोजित होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने एनबीई के आवेदन को मंजूर कर लिया है। आज की सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि सिंगल शिफ्ट में परीक्षा कराने की वजह से तिथि को आगे बढ़ाना पड़ रहा है। यही मांग हमने आवेदन में की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको इतना समय क्यों लग रहा है? इस पर एनईबी के वकील ने कुछ बातें कहीं।
फिर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये बहुत ज्यादा समय है। पूरी प्रक्रिया में देरी हो रही है। एनबीई ने कहा कि कुल 2 लाख 50 हजार के करीब उम्मीदवार हैं। लगभग 450 केंद्र थे। चूंकि हमें एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करनी है। इसलिए हमें कम से कम 500 केंद्रों की आवश्यकता है।