शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को श्री जहारवीर गोगा चौहान मेला समिति ने प्रेसवार्ता की। जिसमें बताया कि मेले का उद्घाटन मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन जी के द्वारा किया जायेगा।
समिति के महामंत्री वीरेन्द्र (बिटटू) बताया कि मेले में इस वर्ष भी मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक अमित अग्रवाल एवं पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि को आमन्त्रित किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलदत्त शर्मा, सुनील कुमार चाधवा, नीरज राठौर मोनिन्दर तू वाल्मीकि, एवं राजकुमार सौदे को आमन्त्रित किया गया है। समिति के मुख्य ससाइकार विनोद कुमार बेचैन द्वारा रानी सदस्यों से आह्वान किया है। साथ ही यह भी लोगों से कहा कि जहारवीर गोगा की स्मृति में आयोजित छड़ियों के मेले को दान देने के लिए समिति के नाम का चेक बनायें। घर-घर जाकर दान न ले।
प्रेसवार्ता में कैलाशचन्द गहलौत, दिनेश चौहान, सुरेन्द्र उज्जैन गोपाल कच्छराज, अशोक गहलौत, प्रहलाद सिंह पीर, अजय सिंह महरौल, राजेन्द्र मनोठिया, अजय महेन्द्र सिंह, दिनेश सूद, अंकुश महरौल, रंजीत टांक, विकास गहलौत, सनी भगतजी सूरज सिंह टांफ, सुरेश टांक, विशाल गहलौत, मोहन गहलौत, नितिन सौदाई, गहलौत, विनोद, बबलू बहल आदि उपस्थित रहे।