- हथियार के बल पर बदमाश ने बैंक में की 40 लाख की लूट,
- 40 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसे मार देगा या खुद मर जाएगा,
हथियारबंद बदमाशाें के कहर से थर्राया शामली का गांव, बैंक में की 40 लाख की लूट
शामली। व्यस्तम क्षेत्र मोहल्ला धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश ने बड़ी लूट का अंजाम दिया। मंगलवार दोपहर एक बदमाश ने दो तमंचों से आतंकित कर शाखा प्रबंधक और कैशियर को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश बैंक के बाहर खड़ी अपनी बाइक से फरार हो गया।
RELATED ARTICLES