गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभवखंड स्थित स्थित जीसी ग्रैंड सोसायटी की मार्केट में मंगलवार की शाम सात बजे आग लग गई। आग ने एक के बाद चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, रेस्तरां में खाना खाने के लिए बैठे 30 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ ही समय में आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया। आग लगने के कारण का पता किया जा रहा है।
जीसी ग्रैंड सोसायटी के सामने मार्केट है, इस मार्केट में जंक फूड की दुकानें हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि शाम करीब सात बजे दुकान नंबर 6 की छत से धुआं निकलने लगा। कुछ समय में आग लग गई। आग लगने पर लोग दुकानों से बाहर आने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने पर आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर अग्निशमन की टीम पहुंची।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली पर टीम को करीब सात बजे सूचना मिली। टीम ने 3 पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता किया जा रहा है। वहीं, आग की चपेट में आने से चार दुकानें जल गईं। कोई जानहानी नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मार्केट के ऊपर निर्माण कार्य चल रहा है। हो सकता है कि चिंगारी गिरने से आग लग गई हो।
समय रहते सिलिंडर बाहर निकाले
आग लगने पर अफरा तफरी मच गई। दुकानों के अंदर सिलिंडर भी रखे हुए थे। स्थानीय लोगों ने बताया आग लगने पर दुकान पर काम करने वाले करीब 15 अलग-अलग वर्करों ने दुकानों से कीमती सामान और करीब 4 सिलिंडरों को बाहर निकाला।