spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकमरे में प्रेमी के साथ पत्नी को देख करा दी शादी, तुरंत...

कमरे में प्रेमी के साथ पत्नी को देख करा दी शादी, तुरंत मंदिर ले गया, सिंदूर धोया, सात फेरे करवाए

महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी को पत्नी अपने साथ ले गई, जबकि बेटा पति के साथ रह गया। पति ने कहा कि पत्नी प्रेम प्रसंग के चलते मुझे जान से मारने की कोशिश कर चुकी है।

-

  • पंडित बुलाकर सात फेरे करवाए।

गोंडा। पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दी। पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया था। इसके बाद उसने पत्नी की मांग का सिंदूर धो दिया, फिर पंडित को बुलवाया। मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए। महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी को पत्नी अपने साथ ले गई, जबकि बेटा पति के साथ रह गया। पति ने कहा कि पत्नी प्रेम प्रसंग के चलते मुझे जान से मारने की कोशिश कर चुकी है। उसने मुझे जहर खिला दिया था, लेकिन मैं बच गया। वह बेटे को दवा में जहर मिलाकर मारने की कोशिश भी कर चुकी है। वहीं पत्नी ने कहा- मुझे कुछ नहीं पता। मेरे साथ यह सब जबरदस्ती किया गया।

शादी के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें पति, पत्नी की मांग का सिंदूर पानी से साफ करता दिख रहा है। मामला गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट के दान बहादुर डीह का है।
दान बहादुरडीह गांव निवासी हरिश्चंद्र (40) की 15 साल पहले करिश्मा (35) से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटा 11 साल का और बेटी 7 साल की। हरिश्चंद्र सूरत में काम करता था, लेकिन फिलहाल बीमार होने के कारण घर पर ही रह रहा था।

करीब एक साल पहले करिश्मा का प्रेम प्रसंग महराजगंज निवासी शिवराज चौहान से शुरू हुआ। शिवराज भी सूरत में ही काम करता है। इस बारे में हरिश्चंद्र को पहले ही पता चल गया था। गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे जब वह दवा लेने बाजार गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ है।

घर लौटने पर हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी करिश्मा और उसके प्रेमी शिवराज को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी करिश्मा की शादी शिवराज चौहान से करवा देगा। थोड़ी देर में गांव के लोग इकट्ठा हो गए।

पति हरिश्चंद्र, करिश्मा और शिवराज को पकड़कर गांव से करीब 500 मीटर दूर अल्लीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर ले गया। वहां उसने पहले पत्नी करिश्मा की मांग का सिंदूर खुद पानी से धोया। इसके बाद शादी कराने के लिए पंडित को बुलाया। मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी शिवराज चौहान ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा। शादी के बाद करिश्मा बेटी को साथ ले गई, जबकि बेटा पति हरिश्चंद्र के पास रह गया।

पत्नी बोली- मैं कुछ नहीं जानती

करिश्मा ने कहा कि मैं कुछ नहीं जानती। यह सब मेरे साथ जबरदस्ती किया गया। हमें थाने से उठाकर ले जाया गया था। पुलिस वालों ने ही कहा था कि पीछे वाले रास्ते से निकल जाओ, क्योंकि रास्ते में कुछ लोग जान लेने की नीयत से बैठे हैं। मैं डर के मारे नए रास्ते से आ रही थी और रास्ता भूल गई थी। उसका पति से पहले से झगड़ा चल रहा था, लेकिन शिवराज से उसका कोई प्रेम-प्रसंग नहीं था।

पति बोला- अब मेरा पत्नी से कोई मतलब नहीं

पति हरिश्चंद्र ने बताया कि मेरी और करिश्मा की शादी को 15 साल हो चुके हैं। वह मुझे अपने प्रेमी के लिए जहर देकर मारने की कोशिश कर चुकी है। बेटे को दवा में जहर मिलाकर मारने की कोशिश भी कर चुकी है। यह मामला एक साल से चल रहा है।

जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैं पत्नी को लेकर थाने गया था। वहां पर सुलह हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। इसी बीच मैंने एक आॅपरेशन करवाया, जिसके बाद मैं चलने-फिरने में असमर्थ हो गया। इस दौरान दोनों फिर मिलने लगे।

मैंने पत्नी की मांग का सिंदूर धोकर उसे त्याग दिया है। अब मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है। इन दोनों की शादी से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। भविष्य में हमारी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

प्रेमी बोला- हम इस शादी से संतुष्ट

प्रेमी शिवराज चौहान ने कहा कि हम दोनों की शादी मंदिर में हुई। हम इससे पूरी तरह संतुष्ट हैं। मैंने करिश्मा को पहले ही ट्रेन से सूरत भेज दिया था। फोन पर बातचीत होती रहती थी, इसी वजह से लोग मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं। जब वह यहां आई थी, तब भी हमारे बीच केवल बातचीत ही होती थी, कोई संबंध नहीं था।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts