spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशसंभल: मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

संभल: मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

-

–  शकील कुरैशी, इमरान ब्रदर्स के ठिकानों पर पहुंचीं टीम।

संभल। मीट कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स और जीएसटी टीम ने रेड डाली। सोमवार तड़के टीम संभल, बरेली और हापुड़ पहुंचीं। संभल में 70 गाड़ियों से आयकर टीम हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और फैक्ट्री पर पहुंची। इरफान इंडियन फ्रोजन फूड के मालिक हैं। दोनों भाइयों का एक हजार करोड़ के करीब का कारोबार है। कंपनी के चार बड़े अफसरों के आवास पर भी टीम ने रेड डाली है। वहीं, बरेली में शकील कुरैशी की कंपनी मार्या फ्रोजन पर छापेमारी की। संभल में इंडिया फ्रोजन जिस बिल्डिंग में चलती है, उसके मालिक शकील कुरैशी हैं।

हापुड़ में मीट कारोबारी हाजी यासीन के यहां भी रेड चल रही है। उनकी मीट फैक्ट्री गाजियाबाद में है। हापुड़ में ही कारोबारी असलम कुरैशी और वकील नितिन गर्ग के घर पर भी छापा पड़ा है। ये दोनों हाजी यासीन की कंपनी से जुड़े हुए हैं।

आयकर सूत्रों ने बताया कि मीट कारोबारियों के यहां इस छापेमारी में अफसरों के साथ ही करीब 200 कर्मचारियों की टीम लगी है। अभी कुल कितने ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसकी डिटेल सामने नहीं आई है।सुरक्षा को देखते हुए संभल, बरेली और हापुड़ में पीएसी मौजूद है।

हाजी यासीन मीट कारोबारी हैं। हापुड़ में इनका पुराना घर और आॅफिस है। गाजियाबाद में कारोबार है। इसके अलावा दाना कारोबारी असलम कुरैशी के घर पर भी छापा पड़ा है। इनके वकील नितिन गर्ग के घर पर भी छापेमारी चल रही है। इसके साथ ही आवास विकास कॉलोनी, श्रीनगर और अन्य तीन स्थानों पर भी छापेमारी की गई।

मार्या फ्रोजन के पीआरओ ईशान ने बताया कि सुबह से टीम यहां मौजूद है। हमें भी ज्यादा जानकारी नहीं है। शकील कुरैशी अपने घर पर मौजूद हैं और मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सुबह जब टीम पहुंची, तो अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, जो कर्मचारी या अधिकारी बाहर थे, उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। टीम ने सभी के मोबाइल, कंप्यूटर, दस्तावेज और रजिस्टर जब्त कर लिए हैं। रेड की जांच अभी भी चल रही है। माना जा रहा है कि यह लंबे समय तक जारी रह सकती है।

इनकम टैक्स और जीएसटी की रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं थी। टीम अपने साथ पुलिस फोर्स लेकर पहुंची, जिससे स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जांच बड़े गोपनीय तरीके से की जा रही थी।

जांच में दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद की टीमें भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, संभल में सुबह 4 बजे ही इनकम टैक्स टीम पहुंच गई थी, जबकि बरेली में टीम 7 बजे पहुंची। इस दौरान स्थानीय आईटी टीम अपने साथ पुलिस और पीएसी लेकर आई थी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts