Wednesday, July 2, 2025
Homeमनोरंजन जगतBollywood Newsसलमान खान को एकबार फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, कहा...

सलमान खान को एकबार फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, कहा , ‘अगर सलमान में हिम्मत है तो….’

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। गुरूवार देर रात मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज आया। बता दें कि 22 दिनों में ये पांचवी बार सलमान खान को धमकी मिली है।

न्यूज डेस्क– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। इस बार मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में गुरुवार आधी रात के आसपास सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज आया।

जानकारी के मुताबिक, धमकी के मैसेज में बताया गया है कि ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ पर एक गाना लिखा गया है। कहा कि एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी कर दी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले की अभी पहचान नहीं हुई हैं।

बता दें कि पिछले 22 दिनों में पांचवीं बार सलमान खान को धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिल चुकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस धमकी में सलमान खान को हिरण शिकार के मामले में बिश्नोई समाज मंदिर में जाकर माफी मांगने और पांच करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम उन्हें जान से मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments