सहारनपुर: चिलकाना थाना में डिजिटल मालखाना का हुआ उद्घाटन
-
चिलकाना थाना में डिजिटल मालखाना का हुआ उद्घाटन
-
डीआईजी अजय कुमार सहानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा द्वारा फीता काटकर किया
शारदा न्यूज़, संवाददाता ।
सहारनपुर: थाना चिलकाना में आयोजित उद्घाटन समारोह में पहुंचे सहारनपुर रेज के डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाने पर नवनिर्मित डिजिटल मालखाना का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि “डिजिटल मालखाना बनने से पुलिस के काम करने की राह आसान होगी। सभी माल पर क्यूआर कोड़ डाला गया हैं। जिसको मोबाइल से स्कैन कर समस्त जानकारी प्राप्त हो जाया करेगी।”