परमार्थ निकेतन से स्वामी चिदानंद और जल संसाधन मंत्री करेंगे उद्घाटन।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। भारतीय नदी परिषद् द्वारा जीआईजेड़ के सहयोग से गढ़मुक्तेश्वर के ऐतिहासिक कार्तिक गंगा मेले में नदी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 नवंबर को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एनजीटी के न्यायधीश डॉ आफरोज अहमद, उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार, यूसीसी उत्तराखण्ड के सदस्य मनु गौड़, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास बोर्ड के सदस्य तरूण राठी, मेरठ की मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह द्वारा किया जाएगा।
रिवरमैन आॅफ इंडिया रमन कांत त्यागी ने बताया कि इस अवसर पर जीआईजेड़ के सलाहकार स्टीफन डोम, प्राजेक्ट मैनेजर कृष्ण त्यागी, तकनीकि विशेषज्ञ सुमित कुमार गौतम व जिला पंचाय अध्यक्षा श्रीमती रेखा नागर विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। नदी प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरान्त एक नदी सभा भी आयोजित की जाएगी। इस सभा में करीब 300 श्रद्धालु भाग लेंगे। यह नदी सभा बाबू ओमकार सिंह त्यागी, क्रेशर वालों के कैंप में आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी जहां 23 से 26 नवंबर तक चलेगी, वहीं इस अवसर पर गंगा घाट की सफाई का कार्यकम भी संचालित किया जाएगा। 24 नवंबर की सुबह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के सदस्य तरूण राठी के नेतृत्व में गंगा घाट सफाई व जन-जागरूकता कार्यकम संचालित किया जाएगा। 24 नवंबर को ही दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में नीम नदी परिषद् की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें नीम नदी किनारे के सभी गांवों के प्रधान, सचिव व नीम नदी परिषद् के सभी सदस्य भाग लेंगे। 25 नवंबर को मेले में आए बच्चों के साथ गंगा व अन्य नदियों के संबंध में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
[…] गढ़ मेले में लगेगी नदी प्रदर्शनी […]