- टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
लीड्स। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार ऋषभ पंत हैं। बल्ले के साथ पंत इंग्लैंड में रनों की बारिश करते हैं। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दोनों ही पारियों में शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने कर चुके हैं। इंग्लिश सरजमीं पर पंत ने एक और शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। अब उन्होंने वो कारनामा कर दिया है, जो आज तक किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लिश सरजमीं पर नहीं किया था।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में 134 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी पारी में वो 118 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ इंग्लिश सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इतना ही नहीं इंग्लैंड में खेले गए किसी टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अब ऋषभ पंत बन गए हैं। पंत ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर 254 रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट के नाम था। जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1998 में 204 रन बनाए थे। जहां पर पहली पारी में उन्होंने 40 रन तो वहीं दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे।
बतौर विकेटकीपर दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। उस समय उन्होंने 142 और 199 रनों की पारी खेली थी। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भी किया है। सुनील गावस्कर ने तो ये कारनामा 3 बार तो वहीं द्रविड़ ने 2 बार किया है।
पंत को आईसीसी ने लगाई फटकार
लीड्स। ऋषभ पंत को अंपायर से भिड़ने की आईसीसी ने सजा सुनाई है। पंत के खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है। हालांकि, पंत को आईसीसी ने सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है। पंत को आईसीसी कोड आॅफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का दोषी पाया गया है। पंत को यह सजा एक इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने की वजह से मिली है।
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोरदार चौका जमाया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान पंत अंपायर के पास गेंद को बदलने की गुजारिश लेकर पहुंचे। अंपायर ने बॉल को चेक किया और अभी खेलने लायक बताया। बस इसके बाद पंत बुरी तरह से बिफर गए और अंपायर से बहस करने लगे थे।
अपनी बात ना माने जाने की वजह से पंत ने गुस्से में आकर अंपायर के सामने ही गेंद को जमीन पर पटक दिया और कुछ कहते हुए पीछे की तरफ मुड़ गए। पंत का यह बर्ताव देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी शोर मचा दिया था।