मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुर्खियों में आ ही जाती हैं। हाल ही में रिया और उनके भाई शोविक दोनों को सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में क्लीन चिट मिल चुकी है। इस बीच अब रिया ने बताया है कि इस केस की वजह से उनका फिल्मी करियर बर्बाद हो गया और उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया। आइए जानते हैं कि रिया ने क्या कहा है? दरअसल, हाल ही में रिया ने अपने फिल्मी करियर पर भी चर्चा की। रिया ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत के बाद वो जांच के घेरे में आ गई थी। उन्हें और उनके भाई दोनों को ही ड्रग्स केस की वजह से जेल जाना पड़ा और इसका सीधा असर दोनों के करियर पर हुआ और उनका करियर बर्बाद हो गया।
रिया ने कहा कि जब हम इससे गुजर रहे थे, तो मुझे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। वहीं, शोविक को उअळ में 96 पर्सेंटाइल मिले थे, लेकिन उसी टाइम पर वो भी अरेस्ट हो गया था। जब वो बार आया, तो बहुत कुछ बदल चुका था और उसका टइअ करियर और फ्यूचर प्लान सब बर्बाद हो गया था। रिया ने बताया कि इस केस के बाद उनके भाई को कॉपोर्रेट में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया था। रिया ने बताया कि वो टाइम और उसके बाद कुछ समय तक उन्हें नहीं पता था कि उनकी लाइफ कहां जा रही है। उन्हें नहीं पता था कि अब आगे क्या होगा? हम बस इससे निकलना चाहते थे और वो हमारा हीलिंग फेज था।
हालांकि, अब दोनों को ही इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है। रिया भी अपने काम पर वापस लौट आई हैं और हाल ही में वो ह्यरोडीजह्ण में नजर भी आई थीं।
इसके अलावा रिया अपना पॉडकास्ट चैप्टर 2 भी लॉन्च कर चुकी हैं। इसके जरिए वो आमिर खान, सुष्मिता सेन, फरहान अख्तर और हनी सिंह समेत कई सितारों के इंटरव्यू ले चुकी हैं। वहीं, रिया का भाई शोविक अभी लाइमलाइट से दूर है। हालांकि, देखना होगा कि शोविक अब आगे क्या करते हैं और कमबैक के लिए कितना और टाइम लेते हैं?