Wednesday, June 25, 2025
Homeन्यूज़हाउसफुल 5 ने तोड़ा आठ फिल्मों का रिकार्ड

हाउसफुल 5 ने तोड़ा आठ फिल्मों का रिकार्ड

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके तीन दिन पूरे हो गए हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के तीसरे दिन की बॉक्स आॅफिस रिपोर्ट आ गई है, जिसमें यह गर्दा उड़ा रही है। रिलीज के तीसरे दिन हाउसफुल 5 ने अजय देवगन की रेड ही नहीं बल्कि सलमान खान की सिकंदर को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा अन्य 8 फिल्मों के रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिए हैं। आइए जानते हैं हाउसफुल 5 का टोटल बॉक्स आॅफिस कलेक्शन।

अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर धांसू शुरूआत करते हुए साबित कर दिया था कि ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।

वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 31 करोड़ रुपये रही जबकि रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हाउसफुल 5 ने रिलीज के तीन दिन के अंदर की जबरदस्त कमाई करते हुए खुद को 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा दिया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 87 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा सुबह के शोज के लिए आॅक्यूपेंसी 17.72% दर्ज की गई है, जबकि दोपहर में 48.80%, शाम में 54.77% और रात के शोज के लिए आॅक्यूपेंसी 36.78% दर्ज की गई है।

हाउसफुल 5 इस साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले छाव और सिकंदर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्में रही हैं। हालांकि तीसरे दिन हाउसफुल 5 ने अपनी कमाई से सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इसने सुपर बॉयज आॅफ मालेगांव, इमरजेंसी, केसरी चैप्टर 2, स्काई फोर्स, जाट, फतेह, रेड 2, देवा और द भूतनी का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments